एडिलेड टेस्ट से पहले रहाणे ने बताया कौन सी टीम जीत सकती है भारत - ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज

Updated: Wed, Dec 05 2018 17:20 IST
Twitter

5 दिसंबर।  भारत और आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच बहुप्रतिक्षित चार मैचों की टेस्ट सीरीज गुरुवार से शुरू हो रही है। यहां का एडिलेड ओवल मैदान पहले मैच की मेजबानी करेगा, जिसमें न सिर्फ भारत की साख दांव पर है बल्कि आस्ट्रेलिया के लिए भी यह सीरीज घर में अपने वर्चस्व को बचाए रखने की लड़ाई जैसी है।

दोनों टीमों के लिए यह सीरीज इसलिए खास है क्योंकि भारत ने अपने पिछले दोनों विदेशी दौरों पर-इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में मात खाई है जबकि बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद आस्ट्रेलियाई क्रिकेट एक बड़े बदलाव से जूझ रहा है। ऐसे में इस सीरीज में दोनों टीमों का बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है। 

मेजबान टीम की मौजूदा स्थिति को देखकर भारत इस सीरीज का प्रबल दावेदार माना जा रहा, लेकिन रहाणे ने  सीरीज से पहले एक खास बयान दिया है।

रहाणे ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार है। रहाणे ने कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी कमजोर जरूर है लेकिन घर पर कंगारू के खिलाफ सीरीज जीतना काफी मुश्किल है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें