ऑस्ट्रेलिया ने T20 World Cup 2024 के लिए टीम की घोषणा की, स्टीव स्मिथ को जगह नहीं, ये बना कप्तान 

Updated: Wed, May 01 2024 09:57 IST
Image Source: Google

Australia Team T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ औऱ जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क को जगह नहीं मिली है। पिछले एक दशक में पहली बार ऐसा हुआ है जब स्मिथ के वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं फ़्रेज़र-मैकगर्क ने पिछले कुछ समय में इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। 

 

एश्टन एगर और कैमरून ग्रीन टीम का हिस्सा हैं। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच करीब 18 महीने पहले खेला था। 

टीम की कप्तानी मिचेल मार्श को सौंपी गई है। एरॉन फिंच के संन्यास के बाद पिछले 12 महीने में मार्श ने तीन टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा उन्हें आधिकारिक तौर पर कप्तान बना दिया गया है। 

तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क संभालेंगे और चौथे विकल्प के रूप में नाथन एलिस को जगह मिली है। वहीं रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर जोश इंग्लिश को शामिल किया गया है। 

ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 6 जून को ओमान के खिलाफ खेलेगी, इसके बाद 9 जून को इंग्लैंड से, 12 जून को नामीबिया से और 16 जून को स्कॉटलैंड के मुकाबला होगा।

बता दें कि सभी टीमें 25 मई तक अपनी टीम में बदलाव कर सकती हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

Also Read: Live Score

मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर ,एडम ज़ाम्पा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें