AUS vs IND 5th Test: क्या पांचवें मैच से बाहर हो जाएंगे मिचेल स्टार्क? सिडनी टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

Updated: Wed, Jan 01 2025 13:34 IST
Australia Probable Playing XI For 5th Test

Australia Playing XI For 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका पांचवां और आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।

मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श हो सकते हैं बाहर

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क सिडनी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते समय में वो अपनी बैक इंजरी के कारण परेशान दिखे हैं। अगर ऐसा होता है तो ये मेजबानों के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि स्टार्क हमेशा से ही अपनी टीम के लिए बॉलिंग और बैटिंग दोनों से ही योगदान देते आए हैं। मौजूदा BGT सीरीज में उनके नाम 15 विकेट और 96 रन दर्ज हैं।

दूसरी तरफ मिचेल मार्श को अपनी खराब फॉर्म के कारण बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। गौरतलब है कि मार्श पूरी सीरीज में फ्लॉप हुए हैं और अब तक 4 मैचों की 7 इनींग में मुश्किल से 73 रन ही बना पाए हैं। बॉलिंग से भी मार्श ने कुछ खास नहीं किया है और सिर्फ 3 विकेट चटकाए हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है सिडनी टेस्ट जगह

ऑस्ट्रेलिया की टीम में अगर बदलाव होते हैं तो ऐसे में मिचेल स्टार्क की जगह प्लेइंग इलेवन में गन गेंदबाज़ झाई रिचर्ड्सन और मिचेल मार्श की जगह हरफनमौला खिलाड़ी बीयू वेबस्टर को शामिल किया जा सकता है।

आपको बता दें कि 28 वर्षीय झाई रिचर्ड्सन अपनी रफ्तार से विपक्षी बल्लेबाज़ों को डराते हैं और उनके नाम 3 टेस्ट की 6 इनिंग में 11 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 15 वनडे और 18 टी20 मैच खेले है। फर्स्ट क्लास के 26 मैचों में भी झाई रिचर्डसन के नाम 110 विकेट दर्ज हैं।

बात करें अगर बीयू वेबस्टर की तो उनको डेब्यू टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है। वो फर्स्ट क्लास में 93 मैचों की 159 पारियों में 5297 रन और 148 विकेट चटकाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किये गए हैं।

सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सैम कोन्स्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श/ बीयू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें