VIDEO: प्रसिद्ध कृष्णा ने डाली खतरनाक गेंद, स्टीव स्मिथ का हुआ खेल खत्म

Updated: Sun, Jan 05 2025 07:38 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट और सीरीज जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 162 रनों का लक्ष्य है लेकिन ये आसान नहीं होगा क्योंकि तीसरे दिन लंच ब्रेक तक उन्होंने 3 विकेट सिर्फ 71 रन पर गंवा दिए हैं और अभी भी जीत के लिए उन्हें 91 रनों की दरकार है। लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने सैम कोंस्टस, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के विकेट गंवाए।

भारत के लिए ये तीनों ही विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाए और तीनों में से स्टीव स्मिथ का विकेट काफी शानदार गेंद पर आया। स्मिथ का विकेट ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर में गिरा जब ओवर की आखिरी गेंद पर वो चौंक गए। कृष्णा की इस गेंद ने पड़ने के बाद काफी उछाल लिया जिसकी स्मिथ ने उम्मीद नहीं की थी।

स्मिथ को इस गेंद पर बल्ला लगाना ही पड़ा और गेंद उनके बल्ले पर लगने के बाद गली की तरफ चली गई जहां यशस्वी जायसवाल ने एक शानदार कैच पक़ड़कर स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखाया। स्मिथ के विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं, भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाज फिर से फ्लॉप रहे और दूसरी पारी में पूरी टीम सिर्फ 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बनाए। पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों मे 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में स्कॉट बोलैंड ने गेंद से कमाल दिखाते हुए 6 विकेट चटकाए जबकि कप्तान पैट कमिंस ने भी 3 विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें