IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पसंद है विराट कोहली से नफरत करना: टिम पेन

Updated: Sun, Nov 15 2020 10:53 IST
Tim Paine on Virat Kohli

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। फैंस एक बार फिर से इंडियन कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच होने वाली जबरदस्त प्रतियोगिता का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम के टेस्ट कैप्टन टिम पेन (Tim Paine) ने विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है।

एक इंटरव्यू के दौरान टिम पेन ने कहा कि, 'मुझे विराट कोहली के बारे में कई सवाल पूछे जाते हैं, वह मेरे लिए सिर्फ एक अन्य खिलाड़ी हैं और यह बात मुझे ज्यादा परेशान नहीं करती है। वास्तव में कहूं तो फिर उनके साथ किसी तरह का संबंध नहीं है, मैं उन्हें सिर्फ टॉस के वक्त देखता हूं और फिर मैदान में उनके खिलाफ खेलता हूं।'

पेन ने आगे कहा, 'विराट के साथ यह एक अजीब बात है, हमें उनसे नफरत करना पसंद है लेकिन हम उन्हें क्रिकेट फैंस के रूप में बल्लेबाजी करते हुए देखना भी पसंद करते हैं। हम उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद करते हैं, लेकिन हम उन्हें बहुत ज्यादा रन बनाते हुए देखना पसंद नहीं करते हैं। जब कोई खिलाड़ी अच्छा होता है, तो फिर ऐसा ही माहौल होता है जब आप इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हैं तो ऐसा ही जो रूट या बेन स्टोक्स के साथ होता है।'

टिम पेन ने कहा, 'यह अक्सर सबसे अच्छे खिलाड़ी के साथ होता है, जब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी क्रीज पर आते हैं तो खेल की इंटेसिटी बढ़ जाती है।' गौरतलब है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज का शूरूआत 27 नवंबर से होगी। वहीं टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें