वन डे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, भारत दूसरे स्थान पर

Updated: Mon, Feb 09 2015 23:38 IST

दुबई/नई दिल्ली, 02 फरवरी (CRICKETNMORE) । त्रिकोणीय सीरीज में इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी वन डे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हो गयी है। ऑस्ट्रेलिया के 120 रेंटिंग अंक हैं। वहीं सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाने के बावजूद भारतीय टीम 114 रेंटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। जबकि इंग्लैंड 104 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका (113) तीसरे व श्रीलंका (109) चौथे स्थान पर है।

आईसीसी वन डे बल्लेबाजों की रैंकिग में 891 अंकों के साथ एबी डिविलियर्स पहले, हाशिम अमला (867) दूसरे व भारतीय बल्लेबाज विरोट कोहली (831) तीसरे स्थान पर काबिज हैं।


जरूर पढ़ें ⇒ तेंदुलकर और कोहली सर विवियन रिचर्ड्स के पसंदीदा खिलाड़ी


गेंदबाजों में फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर पाकिस्तान के सईद अजमल (748) पहले, वर्ल्डकप से बाहर हो चुके वेस्टइंडीज के सुनील नारायण (734) दूसरे व दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (724) तीसरे स्थान पर हैं।

हरफनमौला खिलाड़ियों में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (403) पहले, श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज (393) दूसरे व श्रीलंका के ही तिलकरत्ने दिलशान (389) तीसरे स्थान पर हैं।

(ऐजंसी)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें