दूसरे टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चली फिर से नई चाल

Updated: Tue, Dec 20 2016 00:38 IST

 

मेलबर्न, 20 दिसम्बर| क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए 12 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। सीए ने बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) टेस्ट के लिए सोमवार को टीम का ऐलान किया। आस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को पाकिस्तान को 39 रनों से मात देते हुए तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है। राष्ट्रीय चयन समिति (एनएसपी) ने विजयी टीम को न बदलने का फैसला लिया है। इसी टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में भी जीत हासिल की थी।

कोहली ने अपने फैन्स के नाम एक खास संदेश दिया साथ ही कप्तानी को लेकर किया ये खुलासे

सीए के अंतरिम चयनकर्ता प्रमुख ट्रेवर होंस ने एक बयान में कहा है, "इन खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ मिली लगातार दो जीतों में शानदार प्रदर्शन किया है, और इसी कारण यह एक साथ रहने के हकदार हैं ताकि आगे अपने खेल को सुधार सकें।"

करूण नायर की पारी देखकर इमोशनल हुए कपिल देव, मैच के बाद रो पड़े: VIDEO

उन्होंने कहा, "ब्रिस्बेन में खेले गए मैच में जिस तरह से गेंदबाजों ने काफी सारे ओवर डाले उसको देखते हुए हमारे पास टीम को बढ़ाने का मौका था। लेकिन अगर हमें इस रास्ते पर जाना होगा तो हम आने वाले दिनों में ऐसा कर सकते हैं।" होंस ने कहा कि सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श को अभी भी उंगली की चोट से उबरना बाकी है। उन्होंने कहा, "इस सप्ताह उनकी जांच विशेषज्ञों से कराई जाएगी और उम्मीद है कि उन्हें अभ्यास करने की मंजूरी भी मिल जाएगी। उस समय हम उनके चयन के बारे में सोचेंगे।"

तिहरा शतक जमाने वाले करूण नायर के बारे में जाने 10 रोचक बातें जिसे जानना बेहद जरूरी है

टीम : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर (उप-कप्तान), जैक्सन बर्ड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोस हाजलेवुड, उस्मान ख्वाजा, नेथन लॉयन, निक मैडिसन, मैट रेनशॉ, चाड सायेर्स, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें