वर्ल्ड कप फाइनल-न्यूज़ीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया,न्यूज़ीलैड की खराब शुरुआत

Updated: Sun, Mar 29 2015 05:30 IST

मेलबर्न, 29 मार्च (CRICKETNMORE)। आज दूनिया की निगाह न्यूज़ीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले पर है। वर्ल्ड कप में अपने देश से बाहर पहला मैच खेल रही न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नही रही है और उसने 50 रनों के अन्दर ही अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिये। पिछले मैचों में टीम को धमाकेदार शुरूआत देने वाले कीवी कप्तान ब्रैंडन मैकुलम फाइनल में फेल हो गए और अपना खाता भी नहीं खोल पाए। 

इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे मिचेल जॉनसन ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर मैकुलम को चलता कर दिया। मैकुमल एक भी नहीं रन बना पाए। न्यूजीलैंड के दूसरे सलामी बल्लेबाज और इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन मारने वाले खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल मैकुलम की  विकेट के बाद से दबाव में आ गए और 34 गेदों मे 15 रन बनाकर मैक्सवैल का शिकार बने। न्यूजीलैंड को तीसरा झटका केन विलियम्सन के रूप में लगा । 12 रन बनाने वाले विलियम्सन का विकेट मिचेल जॉनसन ने लिया ।
 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें