होबार्ट टेस्ट : वोग्स, मार्श ने आस्ट्रेलियाई को दिलाई दमदार शुरुआत

Updated: Thu, Dec 10 2015 19:29 IST

होबार्ट, 10 दिसम्बर- वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट श्रंखला के पहले टेस्ट के पहले दिन एडम वोग्स (नाबाद 174) और शॉन मार्श (नाबाद 139) की शतकीय पारियों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने दमदार शुरुआत करते हुए तीन विकेट पर 438 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया है। वोग्स और मार्श के बीच अब तक 317 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है। वार्नर के करियर का यह 20वां अर्धशतक है।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया के लिए जोए बर्न्‍स (33) और डेविड वार्नर (64) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 75 रनों की साक्षेदारी की। तेज गेंदबाज शैनन गाब्रिएल ने बर्न्‍स को बोल्ड कर टीम को पहली सफलता दिलाई।

बर्न्‍स के आउट होने के बाद आए आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ (10) हालांकि खास योगदान नहीं दे सके। वह जोमेल वारिकन की फिरकी का शिकार हुए। वारिकन की बाहर जाती गेंद पर उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर निकली गेंद को पहली स्लिप पर ब्लैकवुड ने कैच किया।

इसके बाद वार्नर के रूप में आस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा। उन्हें भी वारिकन ने पवेलियन भेजा। दिन के पहले सत्र में तीन विकेट हासिल करने वाले कैरेबियाई गेंदबाजों को हालांकि इसके बाद पूरे दिन फिर कोई विकेट नहीं मिला।

वार्नर ने टेस्ट प्रारूप के उलट तेज खेलते हुए 61 गेंदों में 11 चौकों की मदद से यह अर्धशतकीय पारी खेली।

इस बीच वोग्स ने 100 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। मार्श ने भी वोग्स का पूरा साथ दिया। वोग्स और मार्श के बीच बेहद मजबूत होती जा रही साक्षेदारी के आगे वेस्टइंडीज के गेंदबाज बेबस नजर आने लगे। इसका असर उनकी गेंदबाजी और श्रेत्ररक्षण पर भी दिखा।

वोग्स ने अब तक 204 गेंदें खेलकर 19 बाउंड्री लगाई हैं, जबकि मार्श 205 गेंदों का सामना कर 12 गेंदों को सीमा पार भेज चुके हैं। सबसे हैरान करने वाला यह रहा कि 4.92 के ऊंचे औसत से रन बनाने वाली आस्ट्रेलियाई टीम की ओर से पहले दिन कोई भी छक्का नहीं लगा है।

कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, हालांकि दूसरे और तीसरे सत्र में उन्हें कोई भी गेंदबाज सफलता नहीं दिला सका। जेरोम टेलर सबसे महंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने 6.33 की इकॉनमी से रन लुटाए। हालांकि अन्य गेंदबाजों का प्रदर्शन भी खास नहीं रहा।

कप्तान होल्डर ही थोड़ा संयमित गेंदबाजी कर सके। उन्होंने 15 ओवर में 45 रन दिए, हालांकि वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके।

इमेज


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें