Pat Cummins ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - 'T20 WC 2024 का सेमीफाइनल खेलेगी ऑस्ट्रेलिया और...'

Updated: Mon, May 06 2024 13:34 IST
Pat Cummins

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का आगाज होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है और इसी बीच अब ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज़ पैट कमिंस (Pat Cummins) ने एक बड़ा बयान दे दिया है। दरअसल, पैट कमिंस ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले काफी ज्यादा आत्मविश्वास दिखाया है और उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया जरूर सेमीफाइनल खेलने वाली है।

पैट कमिंस ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उनसे आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चार सेमीफाइनलिस्ट टीम चुनने को कहा गया। यहां पैट कमिंस ने एक भी सेकेंड का समय नहीं गंवाया और तुरंत सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को चुन लिया। इसके बाद पैट कमिंस ने जो कहा उसे सुनकर क्रिकेट फैंस हैरान हैं और कमिंस के आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं।

पैट कमिंस ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया जरूर सेमीफाइनल खेलेगी। और आप जिन भी तीन टीमों को चुनना चाहे चुन सकते हो।' इतना ही नहीं जब पैट कमिंस को जोर देकर बाकी तीन टीमों को चुनने को कहा गया तब भी पैट कमिंस अपनी बात पर अटल रहे और ये भी कहा कि आप कोई सी भी तीन टीमें चुन सकते हो, हमें इससे फर्क नहीं पड़ता।

पैट कमिंस का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी पैट कमिंस के कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि हाल में कमिंस ने आईपीएल 2024 में सनराइडर्स हैदराबाद चैंपियन बनेगी ये भी बयान दिया है। बीते समय में कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और ओडीआई वर्ल्ड कप जीता है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

Also Read: Live Score

मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर ,एडम ज़ाम्पा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें