AU-W vs IN-W 2nd ODI: एलिस पेरी और जॉर्जिया वोल ने ठोका शतक, ऑस्ट्रेलिया ने दिन में दूसरी बार टीम इंडिया को हराया

Updated: Sun, Dec 08 2024 13:11 IST
Australia Women vs India Women

AU-W vs IN-W 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया वुमेंस और इंडिया वुमेंस के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार, 8 दिसंबर को एलन बॉर्डर फील्ड क्रिकेट ग्राउंड, ब्रिसबेन में खेला गया था जहां मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने 122 रनों से भारत को हराकर शानदार जीत हासिल की। इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया को दिन में दूसरी बार इंटरनेशनल मैच में हराया है।

एलिस पेरी और जॉर्जिया वोल ने ठोका शतक

ब्रिसबेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी का गल्ला गरजा। उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों की खूब कुटाई की महज़ 75 बॉल पर 140 की स्ट्राइक रेट से 105 रन ठोक डाले। गौरतलब है कि इस दौरान पेरी के बैट से 7 चौके और 6 गज़ब के छक्के देखने को मिले।

उनके अलावा 21 साल की सलामी बल्लेबाज़ जॉर्जिया वोल जो कि अपना दूसरा ही इंटरनेशनल मैच खेल रही थी उन्होंने भी सेंचुरी ठोकी। वोल ने 87 बॉल पर 12 चौके ठोकते हुए ये कारनामा किया और 101 रन बनाए। फोएबे लिचफील्ड (60) और बेथ मूनी (56) ने भी बहती गंगा में हाथ धोएं और हाफ सेंचुरी जड़ी। इस तरफ ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 371 रन टांगे।

एन्नाबेल सदरलैंड ने बॉल से काटा गदर

23 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एन्नाबेल सदरलैंड ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के लिए बैट से कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं थी, लेकिन जब उनकी हाथ में गेंद आई तो उन्होंने भी गदर काट दिया।

सदरलैंड ने मैच में 8.5 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 40 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने हरलीन देओल (12), दीप्ति शर्मा (10), साइमा ठाकोर (07) और प्रिया मिश्रा (05) का शिकार किया। उनके अलावा मेगन शूट, किम गार्थ, एश गार्डनर, अलाना किंग और सोफी मोलिनेक्स को भी एक-एक विकेट मिला।

122 रनों से हारी टीम इंडिया, सीरीज में भी हुई 0-2 से पीछे

गौरतलब है कि इस मुकाबले में पेरी (105) और वोल (101) की पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 371 रन बनाए थे जिसके जवाब में टीम इंडिया 249 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत के लिए ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा रन बनाते हुए 72 बॉल पर 54 रनों की पारी खेली। वहीं हरमनप्रीत कौर (38), जेमिमा रोड्रिग्स (43), और मीनू मणि (47) ने भी कुछ अहम रन जोड़े, लेकिन इसके बावजूद वो ऑस्ट्रेलिया के टारगेट से काफी पीछे रह गए और 122 रनों से ये मैच गंवा बैठे। ये भी जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। इसके अलावा उन्होंने भारत को दिन में दूसरी बार हार का स्वाद चखाया है। ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया की वुमेंस टीम को हराने से पहले, एडिलेड में मेंस टीम को भी दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से मात दी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें