IND vs AUS: अपने बल्लेबाजों पर भड़के ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग कोच, कहा कोहली से सीखें बल्लेबाजी करना
29 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों के बुरी तरह फ्लॉप होने पर बैटिंग कोच ग्रीम हिक निराशा व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने अपनी टीम बल्लेबाजों को सलाह दी है कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली से पारी को आगे बढ़ाने की कला सिखें।
भारत के 443 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 66.5 ओवर में सिर्फ 151 रनों पर ढेर हो गई थी,जिससे भारत को 252 रनों की विशाल लीड मिली थी। इस दौरान कोहली ने 204 गेंदों में 82 रन की शानदार पारी खेली थी।
एसईएन रेडिया से बातचीत में कहा,“ हमनें बात की कैसे कोहली ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया। हम जानते हैं कि (चेतेश्वर) पुजारा यहां तक कि कोहली ने जो दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं उन्होंने 25,26 गेंदों में 20 रन बनाए और इसके बाद कैसे पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया।
उन्होंने आगे कहा, “ दुनिया के बेस्ट प्लेयर का अपनी पारी को ऐसे चलाना और ऐसे खेलना। अगर आप मैदान पर होते हुए उन्हें खेलते हुए देखर कुछ सिखते नहीं है तो आप गलत जगह हैं।”
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट मैच में जीत से सिर्फ 2 विकेट दूर हैं।