WTC फाइनल को लेकर कंगारू गेंदबाज पैट कमिंस की भविष्यवाणी, इस चीज को बताया न्यूजीलैंड के पक्ष में

Updated: Thu, May 27 2021 11:25 IST
Pat Cummins (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का कहना है कि इंग्लैंड का वातावरण अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के पक्ष में रहेगा। कमिंस ने कहा, "यह एक अच्छा मैच होने वाला है। जो मैंने न्यूज में देखा है उस हिसाब से इंग्लैंड में काफी बारिश होगी। वातावरण को देखते हुए यह न्यूजीलैंड के पक्ष में रहेगा।"

हालांकि कमिंस ने इस बारे में भविष्यवाणी करने से मना कर दिया कि 18 जून से होने वाले मैच का विजेता कौन होगा। कमिंस ने कहा, "हमने देखा है कि दोनों टीमों ने कुछ महीने में टेस्ट मैच नहीं खेला है, इसलिए यह कड़ा मुकाबला रहेगा जिसमें कुछ भी हो सकता है। लेकिन वातावरण भारत से ज्यादा न्यूजीलैंड के पक्ष में रहेगा।"

कमिंस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 70 विकेट लिए। उनके बाद भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं जिन्होंने 13 टेस्ट में 67 विकेट लिए हैं।

28 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पसंद आया। कमिंस ने कहा, "कोरोना के कारण दिक्कतें आई लेकिन मैंने इस चैंपियनशिप का आनंद लिया। हर सीरीज काफी महत्वपूर्ण हो गई थी। मुझे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का प्रारूप पसंद आया। दुर्भाग्य से हमने सीरीज मिस की जिसके कारण हम फाइनल तक नहीं पहुंच सके।"

उन्होंने कहा, "हमारा रिकॉर्ड गाबा में काफी अच्छा है। मुझे लगा था कि भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट के पांचवें दिन हम लोग मैच निकाल लेंगे। सब कुछ रणनीति के हिसाब से चल रहा था लेकिन भारत ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें