ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को बाउंसर फेंकने से गुरेज नहीं करना चाहिये : रिकी पॉन्टिंग

Updated: Tue, Feb 10 2015 18:49 IST
Ricky Ponting ()

एडिलेड/नई दिल्ली, 08 दिसम्बर (हि.स.) । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने कहा है कि तेज गेंदबाजों को भारत के खिलाफ कल से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में बाउंसर फेंकने से गुरेज नहीं करना चाहिये। पॉन्टिंग ने कहा कि वह चाहते हैं कि मिशेल जानसन मैच की पहली गेंद ही बाउंसर डाले।

पॉन्टिंग ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘‘ मैं नहीं चाहता कि कोई घायल हो लेकिन बाउंसर क्रिकेट का हिस्सा है। यदि वे पिछली बार की तरह आक्रामक नहीं खेलेंगे तो मुझे लगता है कि वे टेस्ट क्रिकेट की भावना के अनुरूप नहीं खेल रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने काफी ऊंचे मानदंड कायम किये हैं और टीम अब आक्रामकता नहीं छोड़ सकती। उन्होंने कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया ने अपने लिये जो मानक तय किये हैं, उसे उन पर खरा उतरना होगा। उन्हें यह साबित करना होगा कि ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराना कितना कठिन है।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें