पीटरसन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर होने से खुश हैं ऑस्ट्रेलियाई

Updated: Thu, May 14 2015 12:14 IST

सिडनी/नई दिल्ली, 14 मई (CRICKETNMORE) । केविन पीटरसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रखे जाने के इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के निर्णय से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खुश हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रयान हैरिस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वेबसाइट पर लिखा है कि अगर पीटरसन लगातार सरे की तरफ से खेलते हुए खूब रन बटोरते हैं तो निश्चित तौर पर उनको टीम में लेने का दबाव बढ़ जायेगा। हैरिस के अनुसार उन लोगों को इस बात की खुशी है कि पीटरसन जैसे शानदार खिलाड़ी का सामना नहीं करना पड़ेगा।


ये भी  जानें⇒ पीटरसन को बाहर रखने में इंग्लैंड के एंड्रयू स्ट्रास का क्या हाथ है 

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर वे बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें गेंदबाजी करना बेहद कठिन होता है। पीटरसन को सबसे अधिक बार आउट करने वाले तेज गेंदबाज पीटर सीडल ने कहा कि पीटरसन का विकल्प ढूंढ़ना संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि ऐसे क्रिकेटर बहुत कम होते हैं जिनके पास आत्मविश्वास के साथ आक्रामकता भी होती है और ऐसे क्रिकेटर जिनका टेस्ट क्रिकेट में औसत 50 का हो, उसके विपक्षी टीम में नहीं होने से काफी खुशी होती है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें