आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क पर लगा जुर्माना

Updated: Mon, Nov 09 2015 12:54 IST

ब्रिस्बेन, 9 नवंबर | आईसीसी ने सोमवार को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच संपन्न हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान दुर्व्यवहार के दोषी पाए गए तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क पर मैच शुल्क का 50 फीसदी जुर्माना लगाया। स्टार्क ने गेंदबाजी के दौरान मार्क क्रेग के स्ट्रेट ड्राइव पर अपने पास आई गेंद को तेजी से स्टंप की ओर फेंका, लेकिन गेंद क्रेग के बिल्कुल करीब से होती हुई ओवरथ्रो होकर चार रन के लिए चली गई।

आस्ट्रेलियाई टीम ब्रिस्बेन क्रिकेट मैदान पर हुए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 208 रनों से हराने में सफल रही। मैच रफेरी रोशन महानामा ने स्टार्क को आईसीसी के नियम संख्या 2.2.8 का दोषी पाया, जिसे स्टार्क ने स्वीकार भी कर लिया।

मैच के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि वह स्टार्क से इस संबंध में बात करेंगे। स्मिथ ने कहा, "मेरे विचार से यह निराशाजनक है। वह पहले भी एक-दो बार ऐसा कर चुका है और मैं उससे इस संबंध में बात करूंगा। मुझे नहीं लगता कि उस समय ऐसा करना जरूरी था और उम्मीद करता हूं कि स्टार्क अपनी इस गलती को सुधार लेंगे।"

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें