क्या कभी देखा है ऐसा? ऑस्ट्रेलिया के इस तेज़ गेंदबाज़ ने डाली ऐसी गजब गेंद कि बीच से ही चिर गया स्टंप; VIDEO
इंग्लैंड और वेल्स में खेले जान वाले टी20 क्रिकेट टूर्नामैंट विटैलिटी ब्लास्ट((Vitality T20 Blast 2025) में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसे फैंस शायद ही कभी भूलें। ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ राइली मेरिडिथ ने ऐसी गेंद फेंकी जिसने स्टंप को ही बीच से चीर डाला। ताज्जुब की बात ये है कि ये पूरा वाकया कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और मैदान पर मौजूद खिलाड़ी भी हैरान रह गए।
विटैलिटी ब्लास्ट(Vitality T20 Blast 2025) में एक ऐसा पल देखने को मिला, जिसने हर क्रिकेट फैन को रोमांचित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ राइली मेरिडिथ ने ऐसी घातक गेंद डाली कि स्टंप ही दो हिस्सों में बंट गया। यह वाकया मंगलवार, 8 जूलाई को खेले गए समरसेट(Somerset) और एसेक्स(Essex) के बीच मुकाबले में हुआ।
तीसरे ओवर में एसेक्स के ओपनर माइकल पेपर को मेरिडिथ ने एक लो फुल टॉस पर क्लीन बोल्ड किया। गेंद सीधा लेग स्टंप पर लगी और स्टंप दो हिस्सों में टूट गया। एक टुकड़ा ज़मीन में ही रह गया और दूसरा उड़कर विकेट के पीछे जा गिरा। खुद मेरिडिथ भी हैरान रह गए लेकिन उन्होंने तुरंत दौड़कर स्टंप उठाया और ट्रॉफी की तरह पकड़ लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त वायरल हो गया है।
VIDEO:
इस मैच में समरसेट ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 225/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। टॉम कोहलर-कैडमोर ने 39 गेंदों पर 90 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे। विल स्मीड ने भी 32 और सीन डिकसन ने 28* रन बनाए। एसेक्स के गेंदबाज़ों को खूब मार पड़ी, मोहम्मद अमीर(3) विकेट के अलावा और कोई भी गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ सका।
Also Read: LIVE Cricket Score
जवाब में एसेक्स की टीम सिर्फ 130 रन पर सिमट गई। समरसेट ने 95 रन से जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली। मैट हेनरी ने 4 विकेट चटकाए, जबकि ओवरटन और मेरिडिथ ने 2-2 विकेट लिए। एसेक्स के लिए युवा बल्लेबाज़ नूह थाइन थेन ने 17 गेंदों पर 38 रन की तेज़ पारी खेली, लेकिन वह हार नहीं टाल सके।