2023 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम की घोषणा, मार्नस लाबुशेन को नहीं मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए प्रारंभिक 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में मार्नस लाबुशेन को मौका नहीं मिला है, वहीं रोन हार्डी, तनवीर संघा और नाथन एलिस को शामिल किया गया है।
यह 18 सदस्यीय टीम पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे मैच खेलेगी, इसके बाद वर्ल्ड कप से पहले भारत के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज।
ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पारिवारिक कारणों के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। वह टीम के साथ भारत में जुड़ेंगे।
एशेज के आखिरी टेस्ट के दौरान चोटिल हुए कप्तान पैट कमिंस साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलेंगे।
वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस औऱ कैमरून ग्रीन को आराम दिया गया है। टीम की कप्तान मिचेल मार्श को सौंपी गई है।
टी-20 टीम में मैट शॉर्ट को जगह मिली है, वहीं जेसन बेहरनडोर्फ की वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया ए और पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्डी वनडे औऱ टी-20 दोनों टीम का हिस्सा हैं।
वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरॉन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस , डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।
साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज के लिए टीम
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरॉन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा