क्रिकेट की दुनिया में मचने वाला है तहलका, डिविलियर्स खोलेगें ये बड़े राज

Updated: Thu, Sep 01 2016 00:17 IST

1 सितंबर, डरबन (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के दुनिया के सबसे बेहतरीन और धमाकेदार बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स अपने चाहने वाले को एक बड़ा तोहफा देने वाले हैं।  जी हां क्रिकेट के इस दिग्गज की आत्मकथा 8 सितेंबर को लांच होगी। झटका: कोहली को इस मामले में पछाड़कर जो रूट ने किया कमाल, डेल स्टेन ने भी रचा इतिहास

‘एबी: द आटोबायोग्राफी’ में डिविलियर्स के बचपन से लेकर उनके क्रिकेटर बननें की हर एक चैंप्टर का खुलासा इस आत्मकथा के जरीए होगा। ‘एबी: द आटोबायोग्राफी’ में डिविलियर्स के द्वारा कई राज खोले जाएगें जो क्रिकेट प्रेमियों को बेहद ही नई जानकारियां देने वाला होगा। जरूर पढ़ें: जब प्यार में धोखा खाने वाले क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को मिली परी जैसी पत्नी

इस किताब में खासकर वर्ल्ड कप 2015 में सेमीफाइनल में हार के बाद के लम्हों के बारे में डिविलियर्स ने कई बातें शेयर की है औऱ साथ ही बतौर कप्तान का अनुभव और विवादों का वर्णन किया गया है। 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को

डिविलियर्स  की यह आत्मकथा अंग्रेजी और अफ्रीकन में साउथ अफ्रीका में 8 सितंबर को और उसी दिन अंग्रेजी में पेन मैकमिलन द्वारा ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत में लांच होगी। युवराज सिंह का 6 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ेंगा यह दिग्गज, खुद युवराज को है भरोसा

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें