VIDEO: 'मिलता रहे प्यार', विराट कोहली के इंस्टाग्राम लाइक पर अवनीत कौर ने तोड़ी चुप्पी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अवनीत कौर की एक तस्वीर को गलती से लाइक कर दिया था, जिसके बाद ऑनलाइन काफी बवाल देखने को मिला। सोशल मीडिया पर इतनी बात होने लगी कि कोहली को सार्वजनिक रूप से स्पष्टीकरण देना पड़ा कि ये एल्गोरिदम की एक गलती थी।
हालांकि, इस घटना पर अब कई दिनों बाद अवनीत कौर का रिएक्शन भी सामने आ गया है। अवनीत की फिल्म के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में उनसे एक जर्नलिस्ट ने इशारों-इशारों में विराट कोहली के लाइक से जुड़ा सवाल पूछा जिसके बाद अवनीत ने मुस्कुराते हुए, लेकिन शालीन जवाब दिया और कहा, "मिलता रहे प्यार और क्या ही कह सकती हूं।"
अवनीत का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
वहीं, अगर विराट कोहली की बात करें तो कोहली ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने फैंस के होश उड़ा दिए थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ से ठीक पहले संन्यास का ऐलान किया था। विराट ने टी-20 इंटरनेशनल मैचों से पहले ही संन्यास ले लिया था। ऐसे में उनके पसंदीदा फॉर्मैट टेस्ट से संन्यास लेना, किसी भी क्रिकेट पंडित और फैन को समझ नहीं आया।
Also Read: LIVE Cricket Score
विराट आखिरी बार आईपीएल 2025 के फाइनल में खेलते हुए नजर आए थे और अब वो सिर्फ वनडे फॉर्मैट में ही सक्रिय हैं तो इसका मतलब ये है कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए ये दौरा आखिरी दौरा भी साबित हो सकता है।