WATCH: अक्षर पटेल ने धोनी को बताया अपनी सफलता का राज, 'क्रिकेटर नहीं, ज्योतिषी भी हैं माही'

Updated: Fri, Apr 04 2025 18:38 IST
Image Source: Google

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान अक्षर पटेल ने एमएस धोनी के साथ अपनी खास बॉन्डिंग को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे पूर्व भारतीय कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज खिलाड़ी धोनी ने उन्हें करियर में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। अक्षर ने एक पुराना किस्सा साझा करते हुए बताया कि धोनी ने एक बार उन्हें ज्योतिषी की तरह सलाह दी थी कि उनकी किस्मत बदलने के लिए कुछ 'विधि' करवा लें।

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में अक्षर पटेल ने अपने करियर के शुरुआती दिनों का एक मजेदार वाकया याद किया। वीडियो में अक्षर से एक पुरानी तस्वीर के बारे में पूछा गया, जिसमें वे और धोनी एक आईपीएल मैच के दौरान किनारे बैठे नजर आ रहे हैं। इस पर अक्षर ने कहा, "इस फोटो में माही भाई मुझे बता रहे थे कि मेरे ग्रह इधर-उधर घूम रहे हैं। या तो मैं अच्छी गेंद पर आउट हो जाता था या कुछ और अजीब होता था। उन्होंने कहा था कि एक काम कर, कोई विधि करवा ले।"

अक्षर पटेल ने आगे बताया कि धोनी के साथ उनका रिश्ता बेहद खास है। उन्होंने कहा, "मैं माही भाई के काफी करीब हूं। जब वह टीम इंडिया के कप्तान थे, तब भी मैं अपनी बातें उनके साथ साझा करता था। लेकिन असली बदलाव तब आया जब वह 2021 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मेंटॉर बने। तब मैंने उनसे अपने माइंडसेट को लेकर चर्चा की थी। उसके बाद ही मेरे खेल में जो बदलाव दिख रहे हैं, उसका श्रेय माही भाई को भी जाता है।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

अक्षर ने यह भी खुलासा किया कि जब भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, तब धोनी ने उन्हें खास मैसेज भेजकर बधाई दी थी। उन्होंने कहा, "जब हमने टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती, तो माही भाई का मैसेज आया था। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी।"

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल अब आईपीएल 2025 के 17वें मुकाबले में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करने के लिए तैयार हैं। यह मुकाबला 5 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अब तक दो दमदार जीत दर्ज की हैं और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स तीन में से दो मुकाबले हार चुकी है और निचले पायदान की टीमों में शामिल है। ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें