अक्षर पटेल ने अपना बर्थडे बनाया खास, घुटने पर बैठकर किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, सोशल मीडिया पर शेयर की सगाई की तस्वीरें

Updated: Fri, Jan 21 2022 09:24 IST
Image Source: Instagram

Axar Patel Proposed his Girlfriend: भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल 20 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाते हैं, लेकिन बीती शाम उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके को और भी ज्यादा खास बना दिया। दरअसल उन्होंने अपने जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड मेहा को प्रपोज किया है। जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी सगाई की तस्वीरे फैंस के साथ शेयर की हैं

अक्षर पटेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ काफी सारी तस्वीरे शेयर की हैं, जिसमें वो दोनों एक बड़े से दिल के आगे खड़े हैं और काफी खुश नज़र आ रहे हैं। अपनी स्पिन गेंदबाजी से मैदान पर जादू बिखेरने वाले इस स्पिनर ने कैप्शन में लिखा है कि 'आज से हमारे जीवन की नई शुरुआत हो रही है। एक साथ हमेशा के लिए। लव यू टिल एटर्निटि(अनंत)।'

अक्षर की कुछ तस्वीरें उनके साथी चिंतन गाजा ने भी शेयर की थी। जिसमें अक्षर अपने घुटने पर बैठे मेहा को प्रेपोज़ करते नज़र आ रहे हैं। 

बता दें कि अक्षर पटेल चोट के कारण साउथ अफ्रीका में खेली जा रही सीरीज से बाहर हो गए थे। साथ ही आईपीएल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें 9 करोड़ की मोटी रकम देकर टीम में रिटेन किया है।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें