24 साल के आयुष बदोनी ने रचा इतिहास, तीसरे अर्धशतक में धोनी के महारिकॉर्ड की बराबरी की

Updated: Sat, Apr 13 2024 15:52 IST
Image Source: Google

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी (Ayush Badoni) ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे बदोनी ने 35 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 55 रन की पारी खेली। अपने आईपीएल करियर के तीसरे अर्धशतक के दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बनाए।

 

आईपीएल में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में बदोनी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दूसरा पचास प्लस स्कोर जड़कर एमएस धोनी (2) और पैट कमिंस (2) की बराबरी की है। 5 पचास प्लस स्कोर के साथ आंद्रे रसेल पहले स्थान पर हैं। 

बदोनी ने इस मैच में अरशद खान के साथ 73 रन की अटूट साझेदारी की है। यह आईपीएल इतिहास में आठवें या उससे नीचे के विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2023 में गुजरात के लिए खेलते हुए राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने 88 रन की अटूट साझेदारी की थी। 

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुष बडोनी (नाबाद 55) औऱ केएल राहुल (39) की पारियों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली  ने 18.1 ओवर में 4 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। दिल्ली के लिए जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क (55), ऋषभ पंत (41) औऱ पृथ्वी शॉ (32) ने शानदार पारियां खेली। 

Also Read: Live Score

दिल्ली छह मैच में दूसरी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में नौंवे स्थान पर आ गई है। वहीं लखनऊ एक पायेदान खिसकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें