IPL 2025: 17 साल का बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल, रुतुराज गायकवाड़ की जगह मिला मौका
इंडियन प्रीमियर लीग ने सोमवार (14 अप्रैल) को आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने चोटिल होकर बाहर हुए रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जगह सीजन बाकी बचे मुकाबलों के लिए मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को टीम में शामिल किया है।
चेन्नई के कप्तान गायकवाड़ कोहनी की चोट के चलते पिछले हफ्ते ही आईपीएल 2025 से बाहर हुए। बता दें कि म्हात्रे इस सीजन के ट्रायल में भी चेन्नई की टीम का हिस्सा थे।
17 साल के म्हात्रे ने नौ फर्स्ट क्लास मैच और सात लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें 962 रन बनाए हैं। घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले म्हात्रे को चेन्नई ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा है। बता दें कि उन्हें मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था।
म्हात्रे ने विजय हजारे ट्रॉफी में नागालैंड के खिलाफ हुए विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज 181 रन की पारी खेली थी, जिसमें 15 चौके और 11 छक्के लगाए थे।
म्हात्रे का टीम में शामिल होना चेन्नई के लिए अहम साबित हो सकता है क्योंकि टॉप और मिडल ऑर्डर अभी तक वो कमाल नहीं दिखा पाया है जिसकी उम्मीद थी। गायकवाड़ के बाहर होने से बल्लेबाजी औऱ कमजोर हुई है।
बता दें कि चेन्नई ने सोमवार (14 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में डेवोन कॉनवे को बाहर कर युवा बल्लेबाज शेख रशीद को प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी। रशीद ने 19 गेंदों में 27 रन की पारी खेली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे दसवें नंबर पर है। टीम ने सात मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ दो में ही जीत मिली है। ओपनिंग मैच में जीत के बाद चेन्नई ने लगातार पांच मैच हारे और फिर जीत की पटरी पर वापसी की।