पाकिस्तान सुपर लीग में दिखा गजब नजारा,बल्लेबाज ने उल्टे बल्ले से लिया रन, वीडियो हुआ वायरल

Updated: Mon, Feb 24 2020 17:11 IST
IANS

लाहौर, 24 फरवरी| पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोइन खान के बेटे आजम खान इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेल रहे हैं और सुर्खियों में बने हुए हैं। आजम रविवार को सुर्खियों में छा गए, जिसका कारण उनका रन लेने का अंदाज रहा। 

क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेल रहे आजम ने कराची किंग्स के खिलाफ 46 रनों की पारी खेली। इस दौरान एक बार जब उन्होंने रन लिया तो उनके बल्ले का मुंह उल्टा था यानि बल्ले का हात्था नीचे था और बल्ले का बॉटम उनके हाथों में। आमतौर पर बल्ले का हत्था पकड़ कर बल्लेबाज रन के लिए दौड़ता लेकिन आजम ने इससे उलट किया।

उनके इस रन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और ट्विटर पर लोगों ने कहा कि आजम ने क्रिकेट को नया रूप दिया है।

आजम को उनके वजन के लिए निशाना बनाया जाता है। साथ ही मोइन खान के बेटे होने के कारण भी वह निशाने पर रहते हैं।

आजम ने हालांकि पीएसएल में अपनी पारी से टीम को जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच चुने गए। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें