पाकिस्तान के अजहर अली ने लिखा टेस्ट क्रिकेट का नया इतिहास, रचा सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Fri, Oct 14 2016 22:50 IST
पाकिस्तान के अजहर अली ने लिखा टेस्ट क्रिकेट का नया इतिहास, रचा सबसे बड़ा रिक ()

14 अक्टूबर, दुबई (CRICKETNMORE)। दुंबई में चल रहे वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली ने कमाल करते हुए तीहरा शतक जमा दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में तीहरा शतक जमाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

BREAKING: पहले वनडे में रैना के बदले इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली टीम में जगह..

इसके अलावा अजहर अली साल 2009 के बाद पाकिस्तान के तरफ से तीहरा शतक जमाने वाले दूसरे पाकिस्तान बल्लेबाज है। युनिस खान ने साल 2009 में 313 रन की पारी खेली थी।

#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद

अजहर अली ने पहले डे नाइट टेस्ट में तीहरा शतक जमाकर दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में आज एक ऐतिहासिक कारनामा हुआ।

BREAKING: रणजी ट्रॉफी में रचा गया ऐतिहासिक कारनामा, इस बल्लेबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अपने टेस्ट करियर में अजहर अली ने 4000 टेस्ट रन भी पूरे किए। पाकिस्तान के तरफ से ऐसा कारनामा करने वाले 10वें बल्लेबाज भी बन गए हैं।

BREAKING: मिताली राज का हैरत भरा कारनामा, ऐसा करने वाली वर्ल्ड की पहली महिला क्रिकेटर बनी

यह खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम ने अबतक 3 विकेट पर 579 रन बना लिए थे।

BREAKING: युवराज सिंह के वनडे टीम में वापसी की उम्मीद जगी, रणजी ट्रॉफी में जमाया रिकॉर्डतोड़ शतक

पाकिस्तान के तरफ से सर्वाधिक  व्यक्तिगत स्कोर बनानें वाले खिलाड़ी

हनीफ मोहम्मद 337

युनिस खाव 313

अजहर अली- 302*

जावेद मियांदाद 280

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें