BREAKING: रणजी ट्रॉफी में रचा गया ऐतिहासिक कारनामा, इस बल्लेबाज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड ()
14 अक्टूबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। रणजी ट्रॉफी में आज महाराष्ट्र के बल्लेबाज स्वप्निल गुगले और अंकित बावने ने कमाल करते हुए रणजी ट्रॉफी में सबसे बड़ी पॉर्टनरशिप का रिकॉर्ड बना दिया है।
#BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..
दोनों ने मिलकर 594 रन की नाबाद पार्टनरशिप कर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तहलका मचा दिया। गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी में इससे पहले सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड विजय हजारे और गुल मोहम्मद के द्वारा बनाया गया 577 रन का था। दोनों ने ये रिकॉर्ड साल 1946 – 47 में रणजी ट्रॉफी में बनाया था।
OMG: वनडे में न्यूजीलैंड की टीम को इस वजह से नहीं हरा पाएगी धोनी की टीम, जानिए वजह
वैसे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड संगकारा और एम जयवर्धने के नाम हैं । दोनों ने मिलकर 624 रन की पार्टनरशिप की थी जो आजतक एक रिकॉर्ड है।