VIDEO: ओमरजई ने लगाए जडेजा के होश ठिकाने, घुटनों पर बैठकर लगा दिया छक्का

Updated: Wed, Oct 11 2023 17:22 IST
VIDEO: ओमरजई ने लगाए जडेजा के होश ठिकाने, घुटनों पर बैठकर लगा दिया छक्का (Image Source: Google)

IND Vs AFG: भारत के खिलाफ अपने दूसरे वर्ल्ड कप मैच में अफगानिस्तान कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैस किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित करते हुए 63 के स्कोर तक तीन विकेट चटका दिए। हालांकि, इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह ओमरजई के बीच शतकीय साझेदारी हुई और अफगानिस्तान ने मैच में वापसी की।

ओमरजई ने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर हमला किया और उन्होंने अपना पहला शिकार रविंद्र जडेजा को बनाया। ओमरजई ने अपनी ताकत का नमूना 28वें ओवर में दिखाया जब ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने क्रीज़ में बैठे-बैठे लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का मार दिया। उनके इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

आखिरकार ओमरजई ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट होने से पहले 69 गेंदों में 62 रन बनाए। फिलहाल ताजा समाचार लिखे जाने तक अफगानिस्तान ने 42 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 224 रन रन बना लिए हैं और अभी भी उनके कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी क्रीज पर अर्द्धशतक बनाकर खेल रहे हैं जबकि उनका साथ अनुभवी मोहम्मद नबी दे रहे हैं ऐसे में अफगानिस्तानी टीम 290 से 300 तक पहुंचने की उम्मीद करेगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

अगर इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो वो इस प्रकार है।

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

Also Read: Live Score

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें