OMG: इस युवा पाकिस्तानी बल्लेबाज ने किया हैरान, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो अब कोई नहीं तोड़ सकता

Updated: Wed, Oct 05 2016 20:22 IST

5 अक्टूबर, (CRICKETNMORE)। अबु धाबी में खेले जा रहे पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे में पाकिस्तान के बल्लेबाडज बाबर आजम ने कमाल करते हुए वनडे का सबसे हैरत भरा रिकॉर्ड बना दिया।

SALUTE: बेटी थी आईसीयू में भर्ती फिर भी अपने देश के लिए खेलता रहा भारत का यह दिग्गज

बाबर आजम ने वेस्टइंडीज गेंदबाजों की जमाकर धूनाई की और शतक 117 रन जमाए। वनडे करियर में बाबर आजम का यह तीसरा शतक लगातार 3 वनडे मैच खेलकर जमाए है। वनडे क्रिकेट में 3 वनडे मैचों की सीरीज में लगातार 3 शतक जमाने  वाले आजम दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ऐसा कारनामा साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डी कॉक ने किया है। ब्रेकिंग: अगर ऐसा हुआ तो, इरफान पठान की होगी वनडे टीम में वापसी

इसके अलावा वनडे क्रिकेट में लगातार 3 शतक जमाने में सबसे कम दिन लेने के मामले में बाबर दूसरे बल्लेबाज बन गए है। आजम ने 6 दिनों के अंदर वनडे क्रिकेट में 3 लगातार शतक जमाए हैं। आजम से कम दिन पाकिस्तान के ही सईद अनवर ने लिए हैं। अनवर ने 4 दिनों के अदर ही 3 वनडे मैचों में 3 शतक जमाए थे।

क्विंटन डि कॉक ने रचा वनडे में हैरतअंगेज रिकॉर्ड, कोहली और डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा

रिद्धिमान साहा का ईडन गॉर्डन में अचूक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने.

बाबर आजम वनडे क्रिकेट के आंठवे बल्लेबाज ओवलऑल बन गए हैं जिन्होंने 3 वनडे मैचों में लगातार 3 शतक ठोकने में कामयाब हुए  हैं।

OMG: न्यूजीलैंड के इस पैस बैटरी ने हिट मैन रोहित शर्मा के बारे में दिया चौंकाने वाला बयान

इस पाकिस्तान बल्लेबाज इसके अलावा 3 वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनानें का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।  आजम ने इस 3 मैच की वनडे सीरीज में 123, 120, 117 रन बनाए हैं यानि कुल 360 रन बनाए हैं जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है।

तीसरे टेस्ट मैच में गंभीर के खेलने पर मंडराया संकट, टीम में बुलाया गया धवन की जगह इस खिलाड़ी को

 

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 308 रन बनाए। बाबर आजम के अलावाअजहर अली ने भी 101 रन की पारी खेली। शरजील खान ने 38 रन बनाए।

82 साल के बाद होगा इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट, तैयारियां जानकर हैरान रह जाएगें आप

वेस्टइंडीज के तरफ से गेंदबाजी में जोसेफ ने 2 विकेट लिए हैं। जेसन होल्डर, सुनील नरायन, सुलेमान बेन और काइरोन पोलार्ड को 1- 1 विकेट मिला।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें