VIDEO : बाबर आज़म ने तो हद ही कर दी! नीदरलैंड को बोल दिया स्कॉटलैंड

Updated: Mon, Aug 22 2022 11:43 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को तीसरे वनडे में 9 रन से हराकर तीन वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया। इस पूरी सीरीज में कप्तान बाबर आजम ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया लेकिन आखिरी मैच खत्म होते-होते उनका मज़ाक भी बन गया। तीसरा वनडे खत्म होने के बाद उनका एक नहीं बल्कि दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे जिसके चलते फैंस ने जमकर उनका मज़ाक बनाया।

एक वीडियो तो आपने देखा ही होगा जिसमें वो टूटी-फूटी इंग्लिश बोलते हुए दिख रहे हैं लेकिन इसके बाद उनका एक और वीडियो वायरल हो गया जिसमें वो मैच के बाद  गलती से नीदरलैंड के गेंदबाजों को स्कॉटलैंड के गेंदबाज बोलते हुए दिख रहे हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में बाबर कहते हैं, “हमने अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आज़माने की कोशिश की। शुरुआत में गेंद अच्छी तरह से नहीं आ रही थी। पहली पारी में हमने कम स्कोर बनाया। लेकिन इसका श्रेय 'स्कॉटलैंड के गेंदबाजों' को जाता है जिन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हम एक टीम के रूप में खुश हैं। सारा श्रेय लड़कों को जाता है। उन्होंने दूसरी पारी में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। वो (नसीम) नई गेंद से और डेथ ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। वसीम ने भी अच्छी गेंदबाजी की. और धानी ने भी।"

बाबर का नीदरलैंड के गेंदबाज़ों की जगह स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ों को श्रेय देना फैंस को एक बार फिर से हैरान कर गया और पाकिस्तानी कप्तान सोशल मीडिया पर ट्रोल होना शुरू हो गए। आपको बता दें कि आज़म ने मुश्किल परिस्थितियों में तीसरे वनडे मैच में 91 रनों की पारी के साथ सीरीज का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया और आखिरकार पाकिस्तान की जीत में ये रन निर्णायक साबित हुए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें