VIDEO: बाबर आज़म 41 रन के स्कोर पर हुए सईद अजमल की स्पिन के शिकार, आउट होते ही मैदान में घुस आया फैन

Updated: Sat, Aug 30 2025 18:02 IST
Image Source: X

पेशावर में खेले गए एक एग्ज़िबिशन मैच में बाबर आज़म भले ही बल्ले से चमक दिखा रहे थे, लेकिन सईद अजमल की चालाकी भरी गेंद पर उनकी पारी थम गई। इसके बाद जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया एक फैन सिक्योरिटी तोड़कर सीधे मैदान में बाबर से मिलने दौड़ पड़ा।

शनिवार(30 अगस्त) को पेशावर में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक एग्ज़िबिशन मैच खेला गया, जिसमें बाबर आज़म पाकिस्तान लीजेंड के खिलाफ अपनी टीम पेशावर ज़ल्मी प्लेइंग इलेवन की ओर से उतरे। एशिया कप टीम से बाहर होने के बाद यह उनके लिए एक अहम मौका था और उन्होंने शुरुआत भी शानदार की। बाबर ने सिर्फ 22 गेंदों पर 41 रन ठोक दिए, जिसमें चौके-छक्के भी शामिल रहे।

लेकिन फिर सामने आए 47 साल के दिग्गज स्पिनर सईद अजमल। अजमल के एक ओवर की चौथी गेंद पर बाबर ने छक्का जड़ दिया था, लेकिन अगली ही गेंद पर स्वीप शॉट मिस कर बैठे और गेंद सीधे मिडल स्टंप उखाड़ गई। इस तरह बाबर की पारी का अंत हुआ।

बाबर भले ही एशिया कप टीम से बाहर हों और हालिया फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। इसका नज़ारा मैच में भी दिखा। जैसे ही बाबर आउट होकर पैविलियन लौट रहे थे, तभी एक युवा फैन सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुस आया और अपने फेवरेट क्रिकेटर से मिलने दौड़ पड़ा।

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

यह वाकया भले ही चौंकाने वाला रहा, लेकिन इसने साफ कर दिया कि बाबर आज़म आज भी पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। उनकी तुलना अक्सर विराट कोहली से की जाती है और टी20 इंटरनेशनल में वे रोहित शर्मा(4231 रन) से कुछ रन कम(4223 रन) दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें