ट्रैफिक पुलिस ने निकाली बाबर आज़म की हेकड़ी, ओवर स्पीड गाड़ी का काटा चलान

Updated: Tue, Sep 26 2023 11:25 IST
Image Source: Google

आगामी वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तानी टीम कई वजहों के चलते सुर्खियों में है लेकिन अब उनकी टीम के साथ-साथ कप्तान बाबर आजम भी लाइमलाइट में आ गए हैं और इसके पीछे की वजह काफी दिलचस्प है। इस समय बाबर आजम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो ट्रैफिक पुलिस के साथ नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तानी फैंस की मानें तो, पाकिस्तानी ट्रैफिक पुलिस ने ओवरस्पीड के चलते बाबर आजम का चालान काट दिया। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबर अपनी लग्जरी ऑडी कार से घूमने निकले थे लेकिन तेज रफ्तार में कार चलाने के चलते पुलिस ने उनकी कार को रोक लिया और सड़क किनारे खड़ा करके उनका ओवरस्पीड का चालान कर दिया गया।

वायरल फोटो में उन्हें चप्पल, टी-शर्ट और शॉर्ट्स के साथ चश्मा लगाए हुए देखा जा सकता है। अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये पहली बार है तो आप गलत हैं, इससे पहले 19 मई 2023 को भी नंबर प्लेट के चलते बाबर आजम का चालान किया गया था। फिलहाल बाबर के इस रवैय्ये के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है जबकि कुछ फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं।

Also Read: Live Score

वहीं, अगर इस खबर से हटकर क्रिकेट की बात करें तो पाकिस्तानी टीम को भारत का वीजा मिल चुका है और अब बाबर आजम की टीम बुधवार 27 सितंबर के दिन भारत के लिए रवाना होगी। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम एशिया कप के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी लेकिन पाकिस्तानी फैंस और एक्सपर्ट्स पाकिस्तानी टीम से वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगा रहे हैं। वहीं, कई भारतीय क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी पाकिस्तानी टीम को टूर्नामेंट का डार्क होर्स बता रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें