पाकिस्तान ने नहीं मानी है हार, इंग्लैंड के खिलाफ 400 बनाने के लिए बाबर ने तैयार किया है मास्टर प्लान

Updated: Fri, Nov 10 2023 16:45 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ एक करिश्मे की जरूरत होगी। पाकिस्तान इस समय नेट रनरेट में न्यूजीलैंड से काफी पीछे है और उसे न्यूज़ीलैंड से आगे निकलने के लिए या तो इंग्लैंड को 275 रन से हराना होगा या फिर उनके द्वारा दिए गए लक्ष्य को 2.4 ओवर में चेज़ करना होगा जोकि लगभग नामुमकिन होगा लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी तक हार नहीं मानी है।

बाबर आजम ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उनसे इस मैच से जुड़े कई सवाल पूछे गए। इस दौरान बाबर ने ये साफ कर दिया कि उनकी टीम का फोकस नेट रनरेट पर होगा लेकिन वो पहली गेंद से आंखें बंद करके हिट लगाने नहीं जाएंगे। इसके लिए उन्होंने प्लान तैयार किया हुआ है।

आजम ने शुक्रवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। हम टूर्नामेंट को शानदार तरीके से खत्म करने की कोशिश करेंगे। हमारे पास नेट रन-रेट के लिए एक योजना है और हम उस पर अमल करने की कोशिश करेंगे। हमने योजना बना ली है कि पहले 10 ओवर कैसे खेलेंगे और उसके बाद क्या करना है।अगर फखर ज़मान 20-30 ओवर खेलते हैं, तो हम वो हासिल कर सकते हैं जो आवश्यक है। मैच के दौरान इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद रिजवान की भूमिका भी अहम होगी।''

Also Read: Live Score

इसके अलावा आजम ने उन पूर्व क्रिकेटरों पर भी पलटवार किया जिन्होंने मेगा इवेंट के दौरान उनके प्रदर्शन और कप्तानी की आलोचना की थी। बाबर ने कहा, “मुझ पर कोई दबाव नहीं है। मैं पिछले तीन वर्षों से प्रदर्शन कर रहा था और टीम का नेतृत्व भी कर रहा था। टीवी पर बैठकर बातें कहना आसान है। जो लोग मुझे सलाह देना चाहते हैं वो मेरे नंबर पर मुझसे संपर्क कर सकते हैं। अभी मेरा ध्यान अगले मैच पर है। मैं कप्तानी के भविष्य के बारे में बाद में सोचूंगा। मैं मैच की स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करता हूं। कभी-कभी परिस्थितियां हमें खुलकर खेलने की अनुमति नहीं देती। भारत में हर आयोजन स्थल की अलग-अलग स्थितियां हैं। हम पहली बार भारत का दौरा कर रहे हैं और परिस्थितियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। मैं स्वीकार करता हूं कि मैं उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें