Babar Azam शाहिद अफरीदी और मोहम्मद हफीज को पछाड़ पाकिस्तान के लिए रचेंगे इतिहास, ये काम करते ही इस लिस्ट में होगी टॉप-3 में एंट्री

Updated: Mon, Nov 17 2025 20:43 IST
Image Source: Google

रावलपिंडी में ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 ट्राई-सीरीज़ पाकिस्तान के लिए तो खास है ही, लेकिन बाबर आज़म के लिए इससे भी ज्यादा स्पेशल होने वाली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में शानदार फिफ्टी जड़कर फॉर्म में लौटे बाबर अब ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मैदान पर उतरते कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

पाकिस्तान मंगलवार (18 नवंबर) को रावलपिंडी में ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 ट्राई-सीरीज़ के उद्घाटन मुकाबले में ज़िम्बाब्वे से भिड़ेगा। कप्तान सलमान अली आगा की अगुआई में पाकिस्तान हाल ही में साउथ अफ्रीका को टी20 और वनडे सीरीज में हराकर जबरदस्त आत्मविश्वास के साथ इस टूर्नामेंट में उतर रहा है। टीम की बल्लेबाज़ी का सबसे बड़ा भरोसा एक बार फिर बाबर आज़म ही होंगे, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी पिछली टी20 सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में अर्धशतक लगाकर फॉर्म में लौट चुके हैं।

इस मैच में बाबर के पास एक नहीं, बल्कि तीन बड़े माइलस्टोन हासिल करने का मौका होगा। सबसे पहला रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी वाला है। जी हाँ, अफरीदी ने टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए 73 छक्के जड़े थे। बाबर के नाम भी अभी 73 छक्के ही दर्ज हैं और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ जैसे ही वे एक और छक्का जड़ेंगे, वे अफरीदी से आगे निकल जाएंगे। आपको बता दें पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर मौजूदा समय में मोहम्मद रिजवान हैं, जिन्होंने 106 मैच में 95 छक्के लगाए हैं।

दूसरा बड़ा माइलस्टोन मोहम्मद हफीज से जुड़ा है। हफीज ने पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में 76 छक्के लगाए हैं। बाबर अगर सिर्फ 4 छक्के और मार देते हैं, तो वे हफीज को पीछे छोड़ पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज़ों में शामिल हो जाएंगे। इस सूची में फखर ज़मान (88 छक्के, 109 मैच) दूसरे स्थान पर हैं।

वहीं, तीसरा रिकॉर्ड ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बाबर की खास बैटिंग से जुड़ा है। बाबर ने अब तक इस टीम के खिलाफ टी20 में 6 पारियों में 232 रन बनाए हैं। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन लगाने के मामले में टॉप पर अभी अहमद शहज़ाद हैं, जिन्होंने 265 रन बनाए हैं। यानी बाबर को सिर्फ 34 रन चाहिए होंगे इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए।

इसके अलावा बाबर के पास ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का मौका भी रहेगा। अभी उनके नाम इस टीम के खिलाफ 3 अर्धशतक दर्ज हैं, और उतनी ही फिफ्टी मोहम्मद हफीज और अहमद शहज़ाद के नाम भी हैं। एक और पचासा लगाते ही बाबर पाकिस्तान के लिए ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे ज्यादा हाफ-सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

अब देखना दिलचस्प होगा कि बाबर मंगलवार को कितने रिकॉर्ड ध्वस्त करते हैं और पाकिस्तान को जीत के साथ ट्राई-सीरीज़ की बेहतरीन शुरुआत दिलाते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें