NZ vs PAK 3rd T20: बाबर आज़म ने मारा Deadly छक्का, बॉल लगने से दूर जा गिरा फैन; देखें VIDEO
Babar Azam Six, Nz vs PAK 3rd T20: पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज़ बाबर आजम (Babar Azam) ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अर्धशतकीय पारी खेली। बाबर ने तीसरे टी20 मैच में 37 गेंदों पर 58 रन ठोके जिसके दौरान उनके बैट से एक घातक छक्का भी देखने को मिला। दरअसल, बाबर के बैट से निकला ये छक्का सीधा एक दर्शक के लगा जिसके बाद वो दूर जा गिरा।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये घटना पाकिस्तान की इनिंग के 13वें ओवर में देखने को मिली। बाबर ने डीप स्क्वायर लेग पर छक्का जड़ा था। ये बॉल 69 मीटर की दूरी पर गई थी जहां से एक फैन गुजर रहा था। यहां वो बॉल सीधा फैन से टकराई। गेंद कंधें के आस-पास लगी और इस घटके से फैन दूर जा गिरा। ये सब देखकर बाबर आज़म के भी होश उड़ गए और वो पूरी तरह हैरान नजर आए। आपको बता दें कि चोटिल शख्स से जुड़ी कोई भी अपडेट अब तक सामने नहीं आया है।
तीन अर्धशतक ठोक चुके हैं बाबर
ये भी जान लीजिए बाबर आजम की फॉर्म बेहद खतरनाक है। पाकिस्तान का ये दमदार बल्लेबाज़ अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के सभी मुकाबलों में अर्धशतक ठोक चुका है। बाबर ने तीनों ही मैचों में पचास से ज्यादा रन बनाए हैं। वो 60.33 की औसत और 157.39 की स्ट्राइक रेट से कुल 181 रन बना चुके हैं। हालांकि उनकी मेहनत पर सिर्फ पानी फिर रहा है क्योंकि पाकिस्तान की टीम अपने सभी मैच हार रही है।
मैच का हाल
Also Read: Live Score
बात करें अगर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए तीसे टी20 मुकाबले की तो न्यूजीलैंड ने फिल एलन के तूफानी शतक के दम पर 20 ओवर में 224 रन ठोके थे जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 179 रन ही बना सकी और ये मैच 45 रनों से हार गई। मेजबान टीम पांच मैचों की सीरीज पर 3-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।