बाबर आज़म फिर हुए फ्लॉप, फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई जमकर क्लास

Updated: Wed, Dec 27 2023 12:15 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन जारी है। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में बाबर आजम से फैंस और उनकी टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो सिर्फ 1 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। कमिंस की अंदर आती गेंद का बाबर को कुछ भी पता नहीं चला और वो क्लीन बोल्ड हो गए।

आउट होने के बाद बाबर को यकीन ही नहीं हुआ कि वो बोल्ड हो गए हैं उनके चेहरे के हाव-भाव देखने लायक थे। वहीं, बाबर के एक और बार फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स बाबर को ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि वो अब बाबर को और डिफेंड नहीं कर सकते हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि बाबर को किंग कहलाने का कोई हक नहीं है।

Also Read: Live Score

जबकि कुछ दूसरे यूजर्स अलग-अलग तरह के मीम्स बनाकर सोशल मीृडिया पर बाबर आजम पर निशाना साध रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से बाबर आजम को ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें