हैरिस रऊफ के घर गूंजी किलकारी, शाहीद अफरीदी ने दी खुशखबरी, शादाब भी बोले- मुबारक हो भाई

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ के घर खुशखबरी आई है। वो अब पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी मुजना मसूद मलिक ने बेटे को जन्म दिया है। ये खबर सबसे पहले उनके जिगरी दोस्त और पाकिस्तान टीम के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने शेयर की। शाहीन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी और X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करके भाई हारिस को बधाई दी। उन्होंने लिखा- "मेरा भाई हारिस रऊफ अब अब्बा बन गया है। अल्लाह उसे और उसके बेटे को खुश रखे।"
हारिस रऊफ की शादी दिसंबर 2022 में मुजना मसूद मलिक से हुई थी। शादी के एक साल बाद उनके घर ये खुशखबरी आई है। शाहीन अफरीदी के साथ-साथ शादाब खान ने भी रऊफ को दिल से मुबारकबाद दी। तीनों खिलाड़ी अभी पाकिस्तान की टी20 टीम में हैं जो न्यूजीलैंड के दौरे पर जाने वाली है।
वैसे अभी ये साफ नहीं है कि बेटे के जन्म के बाद हारिस रऊफ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेंगे या नहीं। लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उसमें वो टीम के साथ प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। तो लग रहा है कि वो सीरीज के लिए तैयार हैं।
हालांकि, रऊफ को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनके खराब प्रदर्शन के बाद से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें वनडे स्क्वाड से बाहर रखा है। उम्मीद की जा रही है कि अपने बेटे के आने की खुशी से वो प्रोफेशनल लाइफ में भी एक नई शुरुआत करेंगे और इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार वापसी करेंगे।