IPL 2020: बेयरस्टो का अर्धशतक और वॉर्नर-विलियमसन के दम पर सनराइजर्स ने दिल्ली को दिया 163 रनों का लक्ष्य

Updated: Tue, Sep 29 2020 22:14 IST
Image Credit: BCCI

जॉनी बेयरस्टो (53), डेविड वॉर्नर (45) और केन विलियम्सन (41) की जुझारू पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 162 रन बनाए हैं। दिल्ली ने टॉस जीत हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

दिल्ली के गेंदबाजों ने शुरू से ही नपी-तुली गेंदबाजी की और ज्यादा रन नहीं दिए। दिल्ली के गेंदबाज हालांकि विकेट नहीं निकाल पाए लेकिन उन्होंने शुरुआत में वार्नर और बेयरस्टो को आक्रामक नहीं होने दिया।

अमित मिश्रा ने 77 के कुल स्कोर पर वार्नर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। कप्तान ने अपनी पारी में 33 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्के मारे।

मनीष पांडे सिर्फ तीन रन ही बना सके। वह मिश्रा का दूसरा शिकार बना और 92 के कुल स्कोर पर उनका कैच कागिसो रबादा ने पकड़ा।

यहां से इस आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे विलियम्सन ने बेयरस्टो के साथ मिलकर 52 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

बेयरस्टो तेजी से रन बनाने को कोशिश में 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 144 के कुल स्कोर पर रबादा का शिकार बने। रबादा ने ही आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर विलियम्सन को आउट किया।

डेब्यू कर रहे अब्दुल समद ने सात गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 12 रन बनाए।

दिल्ली के लिए मिश्रा और रबाडा ने दो-दो विकेट लिए। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें