झटका: भारत के इस महान तेज गेंदबाज ने लिया क्रिकेट से संन्यास
15 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्याल ले लिया है। PHOTOS: वायरल हुई नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू की बिंदास तस्वीरें, देखकर बेहाल हो जाएगें।
संन्यास लेने की घोषणा करते हुए बालाजी ने कहा कि अब क्रिकेट से खुद को अलग करने के बाद में ज्यादा से ज्यादा अपना वक्त परिवार के साथ बिताना चाहता हूं।
लक्ष्मीपति बालाजी ने अपने 16 साल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 106 मैच मैचों में कुल 330 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा बालाजी ने भारत के लिए 8 टेस्ट मैच और 30 वनडे मैच खेले हैं।
वर्तमान में लक्ष्मीपति बालाजी तमिलनाडु टीम के कोच हैं और अपनी इस भूमिका को आगे बनाए रखेगें। आंद्रे रसेल ने की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, फोटो देखकर आपके होश उड़ जाएगें।
आपको बता दें कि भारत के लिए बालाजी ने पहला टेस्ट मैच साल 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था और आखरी टेस्ट मैच साल 2005 में बेंगलुरू में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।
इसके अलावा बालाजी ने टी- 20 में अपना डेब्यू मैच भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला था।