VIDEO: गेंद लगी, बेल हिली लेकिन गिरी नहीं! जितेश शर्मा ऐसे बचे आउट होने से कि सब देखकर रह गए दंग

Updated: Fri, Dec 12 2025 00:14 IST
Image Source: X

मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। लेकिन इसी बीच भारत की पारी के दौरान जितेश शर्मा ने एक अजीबो-गरीब तरीके से आउट होने से बचकर सभी को चौंका दिया। गेंद बेल को छू गई, हिली लेकिन गिरने से इनकार कर दिया। 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार (11 दिसंबर) को महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में एक बेहद अनोखा पल देखने को मिला। टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जितेश शर्मा गेंद बेल को लगने के बाद भी आउट होने से बच गए, और यह नज़ारा देखकर हर कोई दंग रह गया।

दरअसल, भारत की पारी के दौरान 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर ओटनिल बार्टमैन ने ऑफ-स्टंप पर लेंथ बॉल डाली। जितेश ने बड़े शॉट का प्रयास किया लेकिन गेंद उनसे मिस हो और हल्की सी बेल को छूकर उसे हिलाती हुई निकल गई। बेल घूमी, लुढ़की… लेकिन नीचे गिरी ही नहीं! जितेश इसी अनोखी घटना के कारण आउट होने से बच गए। हालांकि साउथ अफ्रीका को ज्यादा देर इंतज़ार नहीं करना पड़ा और 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जितेश 27 रन पर कैच आउट हो गए।

VIDEO:

मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में भारत को 51 रन से मात देकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए डी कॉक ने 46 गेंदों पर 90 रन की बेहद आक्रामक पारी खेली और टीम को 213 रन तक पहुंचाया।

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। तिलक वर्मा ने जरूर 62 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई खास समर्थन नहीं मिला, जिससे बड़े लक्ष्य का पीछा पटरी पर नहीं आ सका।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका की गेंदबाज़ी इस मैच में निर्णायक साबित हुई। ओटनिल बार्टमैन ने सबसे ज्यादा  4 विकेट झटके। वहीं मार्को यान्सेन, लुथो सिपाम्ला और लुंगी एंगिडी ने दो-दो विकेट चटकाए और भारत को 162 रन पर रोककर मैच अपने नाम किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें