ICC ने लिया बड़ा फैसला, बॉल टेम्परिंग करने वाले खिलाड़ी को अब मिलेगी इतनी बड़ी सजा
3 जुलाई (CRICKETNMORE)। डबलिन में सोमवार (2 जुलाई) को हुई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की 75वीं वार्षिक कॉफ्रेंस में कई बड़े फैसले लिए गए। इस मीटिंग में बॉल टेम्परिंग और व्यक्तिगत दुर्व्यवहार के मामलों में मिलने वाली सजा में बड़े बदलाव किए गए हैं। आईसीसी बोर्ड ने मुख्य कार्यकारी कमेटी और क्रिकेट कमेटी द्वारा आचार संहिता में बदलाव की सिफारिशों पर मुहर लगा दी है।
बॉल टेम्परिंग के मामले अब लेवल 2 की लेवल 3 के अपराधों के अंर्तगत आएंगे। लेवल 3 के अपराधों की सजा 8 निलंबन पॉइंट्स से 12 कर दी गई है। इसके तहत अब बॉल टेम्परिंग के मामले में दोषी पाए जाने पर किसी खिलाड़ी को 6 टेस्ट या 12 वनडे मैचों का बैन झेलना होगा। लेवल 4 के अपराधों में भी यह बदलाव लागू होगी।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
साथ ही यह भी फैसला लिया गया है कि अब मैच रैफरी लेवल 1 से 3 के आरोप के मामले सुनेंगे, जबकि जबकि एक न्यायिक आयुक्त केवल लेवल 4 के आरोप और अपील सुनेंगे।