कैमिकल लगे टॉवेल से बॉल टेंपरिंग? रविचंद्रन अश्विन की टीम पर लगा बॉल से छेड़छाड़ का आरोप
TNPL 2025 में एक चौंकाने वाला विवाद सामने आया है, जहां रविचंद्रन अश्विन की टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स पर बॉल टेंपरिंग के आरोप लगे हैं। मदुरै पैंथर्स ने दावा किया है कि विपक्षी टीम ने कैमिकल लगे टॉवेल का इस्तेमाल कर गेंद की हालत बदलने की कोशिश की। हालांकि TNPL ने शिकायत को स्वीकार कर लिया है और अब सबूत मांगे गए हैं। अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2025) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मदुरै पैंथर्स ने रविचंद्रन अश्विन की टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स पर बॉल टेंपरिंग का गंभीर आरोप लगाया है। पैंथर्स के मुताबिक, डिंडीगुल के खिलाड़ियों ने कैमिकल लगे टॉवेल से गेंद की हालत बदलने की कोशिश की थी।
मदुरै फ्रेंचाइज़ी की CEO डी. पूनम ने TNPL को लिखित शिकायत भेजी है और दावा किया है कि इस हरकत के बावजूद बार-बार चेतावनी देने पर भी डिंडीगुल टीम ने टॉवेल का इस्तेमाल बंद नहीं किया। उनका यह भी कहना है कि बॉल बैट से टकराने पर धातु(मेटालिक) जैसी आवाज कर रही थी, जो इस बात का संकेत है कि उसमें कुछ गड़बड़ी की गई।
इस बीच TNPL के CEO प्रसन्ना कन्नन ने दि इंडियन एक्सप्रेस से बात करत हुए कहा है कि उन्होंने शिकायत स्वीकार कर ली है, हालांकि 24 घंटे के भीतर शिकायत देने की नियमावली थी। उन्होंने साफ कहा है कि अगर शिकायत सही साबित होती है, तो एक स्वतंत्र कमेटी बनाई जाएगी, लेकिन अगर कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले, तो मदुरै टीम पर भी कार्रवाई होगी।
प्रसन्ना कन्नन ने ये भी स्पष्ट किया कि बारिश के चलते TNCA सभी टीमों को टॉवेल उपलब्ध कराता है ताकि गीली बॉल को सुखाया जा सके, लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ अंपायरों की मौजूदगी में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान अंपायरों ने गेंद की जांच की थी और उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि यह मैच बारिश के चलते देरी से शुरू हुआ था, जिसमें मदुरै ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150/8 रन बनाए थे। जवाब में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने 12.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अश्विन ने इस मैच में गेंद से कोई विकेट नहीं लिया, लेकिन 49 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।