BAN vs AUS: 8 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा, ऑस्ट्रेलिया को मिली शर्मनाक हार

Updated: Wed, Aug 04 2021 14:47 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच ढाका के मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 23 रन से हरा दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के 36 रन और मोहम्मद नईम के 30 रन के योगदान से निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कंगारुओं के सामने 131 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। मिशेल स्टार्क को 2 विकेट हासिल हुए। इसके अलावा एडम जाम्पा और एंड्रयू टाई को एक-एक विकेट मिला।

131 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरू खराब रही और टीम के 4 विकेट 49 रन पर ही गिर गए। एलेक्स कैरी और जोश फिलिप ने पारी की शुरुआत की और दोनो ही फेल हो गए। टीम के लिए मिशेल मार्श ने 45 रनों की पारी खेली और मिशेल स्टार्क ने 14 रन बनाए। बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने और कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और पूरी टीम 20 ओवर में 108 रन पर ही ढेर हो गई।

नुसुम अहमद ने बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान और शरीफुल इस्लाम के खाते में 2-2 विकेट गए। मेहदी हसन और शाकिब अल हसन एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

बांग्लादेश की ओर से नुसुम अहमद को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें