BAN vs SL 2nd ODI, Dream 11 Team: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका; इन खिलाड़ियों को चुने Fantasy टीम का कप्तान और उपकप्तान

Updated: Thu, Mar 14 2024 15:14 IST
BAN vs SL Dream11 Prediction

Bangladesh vs Sri Lanka Dream11 Prediction: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की ओडीआई सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 15 मार्च को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि इस सीरीज में बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त बना रखी है। उन्होंने सीरीज का पहला मैच श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर जीता था। ऐसे में अब मेहमान टीम को सीरीज बराबरी पर लाने के लिए किसी भी हाल में दूसरा मैच जीतना होगा।

BAN vs SL Match Details:

दिन - शुक्रवार, 15 मार्च 2024
समय - 02:00 PM IST
वेन्यू - जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम

BAN vs SL Pitch Report:

जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में अब तक 29 ओडीआई मैच खेले गए हैं जिसमें से 18 रन चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 224 रन रहा है। इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 409 रन बनाया था।

BAN vs SL ODI Head-to-Head Records: 

कुल - 54
श्रीलंका - 42
बांग्लादेश - 10
बेनतीजा - 02

 

BAN vs SL, Dream11 Team Prediction

विकेटकीपर - मुशफिकुर रहीम, कुसल मेंडिस
बल्लेबाज- महमूदुल्लाह रियाद, नाजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), पथुम निसांका 
ऑलराउंडर - वानिन्दु हसरंगा (उपकप्तान), जनिथ लियानागे, मेहदी हसन
गेंदबाज- तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, दिलशान मदुशंका।

Bangladesh vs Sri Lanka Probable XIs

Bangladesh : लिटन दास, सौम्या सरकार, नाजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हिरदॉय, मदमूदुल्लाह रियाद, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, तनजीम हसन शाकिब, शोरफुल इस्लाम।

Sri Lanka : पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, जनिथ लियानागे, वानिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।

BAN vs SL Dream11 Prediction, Today Match BAN vs SL, BAN vs SL Fantasy Cricket Tips, BAN vs SL Dream11 Team, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Bangladesh vs Sri Lanka

Also Read: Live Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें