BAN vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को लगा बड़ा 'झटका', ये खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम कूल्हे में चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं। शादमान को चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट के चौथे दिन फील्डिंग के दौरान कूल्हे में चोट लग गयी थी। पहला मैच विंडीज ने तीन विकेट से जीता था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि शादमान की चोट में सुधार हो रहा है, लेकिन बोर्ड के मेडिकल टीम ने पूरी तरह से फिट होने तक दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
बीसीबी ने कहा कि शादमान टीम के बायो सिक्योर बबल से बाहर निकल गए हैं और बीसीबी की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।
शादमान से पहले बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी चोट के कारण दूसरे मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। शाकिब की जगह टीम में सौम्य सरकार को शामिल किया गया है।