BAN vs WI: बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज ने टेस्ट के पहले दिन बनाए 5 विकेट पर 223 रन, देखें मैच रिपोर्ट

Updated: Thu, Feb 11 2021 19:08 IST
Shayne Moseley (Image Source: Google)

वेस्टइंडीज ने यहां शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में मेजबान बांग्लादेश के साथ जारी दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 223 रन बना लिए हैं।

स्टंप्स के समय रुमाह बोनर 173 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 74 और जोशुआ डीसिल्वा 46 गेंदों पर एक चौके के सहारे 22 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 45 रनों की अविजित साझेदारी हुई है।

बांग्लादेश के लिए अबु जाएद और तैजुल इस्लाम ने अब तक दो-दो जबकि सौम्य सरकार को एक विकेट मिली है। Bangladesh vs West Indies Scorecard

इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 66 के स्कोर पर अपना पहला विकेट जॉन काम्पबैल (36) के रूप में गंवाया। उसके बाद मेहमान टीम ने 116 तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे। इन विकेटों में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (47), शेयने मोलेसी (7) और काइले मेयर्स (5) के विकेट हैं।

इसके बाद हालांकि बोनर ने जर्मन ब्लैकवुड (28) के साथ पांचवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी करके विंडीज को थोड़ी मजबूती दी। बोनर 173 गेंदों पर अब तक छह चौके लगा चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें