BAN vs ZIM 2nd Test Dream11 Prediction: मेहदी हसन मिराज को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी ड्रीम टीम में करें शामिल
Bangladesh vs Zimbabwe 2nd Test Dream11 Prediction: बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा और आखिरी मुकाबला सोमवार, 28 अप्रैल को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चैटोग्राम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 09:30 AM बजे से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप मेहदी हसन मिराज को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकता है। गौरतलब है मेहदी हसन मिराज अब तक बांग्लादेश के लिए 52 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 1942 रन और 200 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि मेहदी के नाम कुल 74 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है जिसमें उनके नाम 2864 रन और 299 विकेट दर्ज हैं। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप ब्रायन बेनेट या सीन विलियम्स को चुन सकते हो।
BAN vs ZIM 2nd Test: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - सोमवार, 28 अप्रैल 2024
समय - 09:30 AM IST
वेन्यू - जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चैटोग्राम
BAN vs ZIM 2nd Test Pitch Report
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टेस्ट चैटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि यहां अब तक 25 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 11 रन डिफेंड करते हुए जीते गए हैं। आपको बता दें कि इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 387 रन रहा है। वहीं यहां सर्वाधिक टेस्ट स्कोर श्रीलंका के नाम दर्ज हैं जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2018 में 199.3 ओवर खेलते हुए 713 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे।
BAN vs ZIM Test Head To Head Record
कुल - 19
बांग्लादेश - 08
जिम्बाब्वे - 08
ड्रॉ - 03
BAN vs ZIM 2nd Test Dream11 Team
विकेटकीपर - जेकल अली
बल्लेबाज - मोमिनुल हक, नाजमुल हुसैन शान्तो, बेन करन, ब्रायन बेनेट (उपकप्तान)
ऑलराउंडर - सीन विलियम्स, वेस्ले मधेवी, मेहदी हसन मिराज (कप्तान)
गेंदबाज - वेलिंगटन मसकदज़ा, हसन महमूद, ब्लेसिंग मुज़ारबानी।
Bangladesh vs Zimbabwe 2nd Test Probable Playing XI
Bangladesh 2nd Test Probable Playing XI: महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, जेकर अली (विकेटकीपर), तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद, तंजीम हसन साकिब।
Zimbabwe 2nd Test Probable Playing XI: बेन करन, निक वेल्च, क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, सीन विलियम्स, वेस्ले मधेवी, न्याशा मायावो (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसकदज़ा, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, विक्टर न्याउची।
BAN vs ZIM 2nd Test Dream11 Prediction, BAN vs ZIM Dream11 Prediction, Today Match BAN vs ZIM, BAN vs ZIM Test Series, BAN vs ZIM Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, BAN vs ZIM Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Bangladesh vs Zimbabwe
Also Read: LIVE Cricket Score
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।