बेंगलुरू ने रॉयल खेल दिखाकर राजस्थान को 71 रन से दी पटखनी, क्वालिफाइर 2 में चेन्नई से मुकाबला

Updated: Wed, May 20 2015 18:24 IST

20 मई,पूणे (CRICKETNMORE) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के ऑल राउंड परफॉर्मेंस के बदौलत राजस्थान रॉयल्स को 71 रनों से हरा दिया। बेंगलुरू के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की तो वहीं बल्लेबाजी में मैन ऑफ द मैच डिविलियर्स (66) और मनदीप सिंह (54 नॉट आउट) ने करिश्मा दिखाकर बेंगलुरू को विजेता बनाया


स्कोर कार्ड⇒ बेंगलुरू बनाम राजस्थान

बेंगलुरू के 181 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरूआत खराब रही और केवल 14 रन के योग पर वॉटसन (10) को श्रीनाथ अरविंद ने आउट कर राजस्थान को बड़ा झटका दिया। राजस्थान के तरफ से सिर्फ रहाने ही बेंगलुरू के गेंदबाजों का संघर्ष के साथ सामना कर पाए और 39 गेंद पर 42 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

युजवेंद्र चहल ने रहाने को आउट कर राजस्थान को हार के दरवाजे पर पहुंचा दिया। स्टीव स्मिथ से लेकर करण नायर , जेम्स फॉल्कनर तक बेंगलुरू के धार- धार गेंदबाजी के सामने टीक नहीं पाए। राजस्थान की पूरी पारी 19 ओवर में केवल  109 रन पर सिमट गई। बेंगलुरू के तरफ से श्रीनाथ अरविंद ,युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल को 2 – 2 विकेट मिला तो मिशेल स्टॉर्क ने भी 1 विकेट चटकाकर बेंगलुरू की जीत में अहम योगदान दिया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरू की शुरूआत गेल औऱ कोहली ने तेज गति से करी औऱ केवल 6 ओवर में 41 रन जोड़ लिए। राजस्थान को पहली सफलता गेल के रूप में मिली जब 27 रन बनानें के बाद धवल कुलकर्णी ने बोल्ड कर बेंगलुरू को घहरा अघात दिया।

गेल के आउट होने के बाद टीम के स्कोर में सिर्फ 5 रन ही जुड़े थे कि कोहली (12) को कुलकर्णी ने पवेलियन का रास्ता दिखाकर बेंगलुरू की कमर तोड़ दी। 2 विकेट बेंगलुरू के जल्द ही गिर जाने के बाद डिविलियर्स औऱ मनदीप सिंह ने संभल कर पारी को आगे बढ़ाया औऱ तीसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 113 रन की पार्टनरशिप कर टीम के स्कोर को 150 के पार ले गए। डिविलियर्स ने 38 गेंद पर 4 चौके औऱ 4 छक्के की सहायता से 66 रन का लाजबाव पारी खेली।

साथ ही मनदीप सिंह ने अपने बल्ले का करिश्मा बनाए रखा औऱ अंत तक आउट नहीं हुए। मनदीर सिंह ने केवल 34 गेंद का सामना करते हुए 54 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 7 चौके औऱ 3 छक्के जमाए। मनदीप सिंह की पारी का ही नतीजा रहा कि बेंगलुरू की टीम ने 20 ओवर में 180 रन बना डाले।

राज्स्थान के तरफ से धवल कुलकर्णी को 2 विकेट और 1 विकेट क्रिस मॉरिस को मिला। तो एक विकेट डिविलियर्स के रूप में रन आउट हुए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें