IND vs BAN: हार्दिक पांड्या ने की बड़ी गलती, जो टीम इंडिया पर पड़ सकती है भारी

Updated: Thu, Jun 15 2017 16:29 IST

15 जून,बर्मिंघम (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ एजबेस्टन के मैदान में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश की टीम को अच्छी शुरूआत मिल गई है। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को भारतीय तेज गेंदबाज ने पहले ओवर में ही पहला झटका दे दिया। भुवी के द्वारा डाले गए पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सौम्य सरकार शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटों में चली गई।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शब्बीर रहमान ने कुछ आर्कषक शॉट खेले और 21 गेंदों मे 19 रन बनाए। लेकिन भुवी ने सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें रविंद्र जडेजा के हाथों कैच करा कर वापस पवेलियन भेजा।  

इसके बाद हार्दिक पांड्या 13वां ओवर करने आए। अपने इस ओवर मे उन्होंने खतरनाक तमीम इकबाल का विकेट चटकाया। लेकिन वह गेंद नो बॉल थी। यह गेंद टीम के लिए बहुत महंगा साबित हुआ और पांड्या ने 14 रन लुटाए।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

हार्दिक पांड्या की ये गलती टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती है।  बांग्लादेश की टीम 17 विकेट खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना चुकी है। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें