भारत के साथ श्रृंखला के लिए बांग्लादेश की 23 सदस्यीय संभावित टीम घोषित

Updated: Mon, May 18 2015 16:07 IST

नई दिल्ली, 18 मई (CRICKETNMORE) । अगले महीने भारत के साथ श्रृंखला के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आज 23 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा कर दी है। चोट से उबर चुके सलामी बल्लेबाज एनामुल हक और तेज गेंदबाज सफिउल इस्लाम को टीम में वापस बुलाया गया है।

बांग्लादेश की समाचार वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के अनुसार, भारतीय टीम सात जून को बांग्लादेश पहुंचेगी जहां उसे एक टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट मैच 10 जून से फातुल्लाह खान साहेब ओस्मान अली स्टेडियम में शुरू होगा। तीन एकदिवसीय मैच 18, 21 और 24 जून को मीरपुर में खेले जाने हैं।

एनामुल को विश्व कप टीम के लिए भी बांग्लादेश टीम में शामिल किया गया था। स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के दौरान हालांकि कंधे में चोट के कारण उसे टीम से बाहर होना पड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ हाल में एक टी-20 मैच से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को भी टीम में शामिल किया गया है।

टीम इस प्रकार है :

तमीम इकबाल, इमरूल काएस, मोमिनुल हक, महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, सौम्य सरकार, शुवाग्ता होम चौधरी, लिटन कुमार दास, नासिर हुसैन, एनामुल हक, सब्बीर रहमान, तैजुल इस्लाम, अराफात सनी, जुबैर हुसैन, मशरफे बिन मोर्तजा, तस्किन अहमद, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबुल हसन, मोहम्मद शाहिद, शाफिउल इस्लाम और रोनी तालुकदार।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें